जल्द ही होंगे हर घर में अर्धनारीश्वर चिकित्सक – आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी
आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को दिल्ली के उदासीन आश्रम में आरोग्य पीठ द्वारा अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथेरेपी दर्शन निदान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हुआ इसमें संपूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों से 192 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है यह विद्यार्थी आरोग्य पीठ से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं l इस 3 दिन के शिविर में बच्चे वैलनेस न्यूरोन्यूरो थेरेपी में देखकर रोग जानने का तरीका सीखेंगे की किस अंग के कौन से भाग को देखकर किस रोग का पता लगाया जा सकता है उसे इस बीमारी को केंद्र मानकर व्यक्ति का उपचार किया जा सके. इस 3 दिन के शिविर में मुख्य प्रशिक्षक आरोग्य पीठ के संस्थापक पूज्य गुरुदेव आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी रहेंगे वह साथ में अन्य चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी भी बीच-बीच में शिक्षार्थियों को पढ़ाएंगे ।
आज के उद्घाटन सत्र में समाज व राजनीति की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख आदरणीय राम लाल जी ने कहा के आरोग्य पीठ समाज में स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा में भी अपना बहुत बड़ा योगदान दे रहा है जहां बच्चों को हेल्थ सेक्टर में पढ़ाई करने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने की आवश्यकता होती थी आज आरोग्य पीठ बहुत छोटे सी राशि में एक ऐसा कोर्स एक ऐसी विद्या सिखाता है जिससे बहुत कम लागत में वह व्यक्ति अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सकता है व समाज में अन्य लोगों को भी रोजगार देने का कारण बनेगा । उन्होंने कहा कि अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथेरेपी से बीमारियों में बहुत ही सकारात्मक और प्रभावित परिणाम देखने को मिलते हैं इस पद्धति से बिना किसी उपकरण बिना किसी दुष्प्रभाव के अनेक रोगों का सफल उपचार किया जा सकता है आज भारत ही नहीं अभी तो दुनिया को ऐसी चिकित्सा पद्धति की आवश्यकता है जिसमें इस प्रकार की अनेक खूबियां हो । श्री राम लाल जी ने कहा के हम इस चिकित्सा पद्धति को समाज में जन-जन तक ले जाने के लिए प्रयास करेंगे उन्होंने कार्यक्रम में आए शिक्षार्थियों को शुभकामनाएं भी दी ।
आरोग्य पीठ के संस्थापक कार्यक्रम के सूत्रधार आचार्य रामगोपाल दीक्षित जी ने अपने उद्बोधन में कहा के वैलनेस न्यूरोथेरेपी के इतिहास में या इस प्रकार की किसी भी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के इतिहास में यह तीन दिवसीय दर्शन निदान शिविर अभी तक का सबसे अच्छा और भव्य कार्यक्रम होने वाला है । आचार्य जी ने आज के कार्यक्रम में आरोग्य पीठ की रेफरल इनकम वाली वेबसाइट का भी लोकार्पण किया यह वेबसाइट आरोग्य पीठ से जुड़े हुए विद्यार्थियों के लिए भविष्य में बहुत उपयोगी होगी ।
आचार्य जी ने बताया कि इन तीन दिन की कार्यशाला में आप विभिन्न बीमारियों को देखकर डायग्नोज करने का तरीका सीखेंगे व मेडिकल रिपोर्ट्स को देखना पढ़ना सीखेंगे साथ ही अनेक बीमारियों को तुरंत रिजल्ट देने का तरीका भी सीखेंगे । आचार्य जी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार आप आरोग्य पीठ के लिए सदैव तत्पर रहते हैं उसके लिए आरोग्य पीठ परिवार हृदय से आपका हमेशा आभारी रहेगा वह भविष्य में भी आपके सहयोग की इसी प्रकार उम्मीद भी रहेगी आचार्य जी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जैन भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम में उदासीन आश्रम के महंत स्वामी प्रबल मुनि जी महाराज, योग गुरुकुल असम के सचिव आदरणीय भावेश गोस्वामी जी, योग गुरुकुल असम के सदस्य आदरणीय किशोर शर्मा जी, आरोग्य पीठ के संरक्षक आदरणीय श्री गोविंद राम अग्रवाल जी आरोग्य पीठ के विद्या विकास एवं अनुसंधान के निदेशक आदरणीय राजेंद्र गोयल जी आरोग्य पीठ के महामंत्री आदरणीय श्री राजीव तिवारी जी, आरोग्य पीठ के सदस्य आदरणीय स्नेहकांत चौधरी जी, आरोग्य पीठ के सदस्य आदरणीय राजवीर सिंह जी सहित आरोग्य पीठ के अन्य सदस्य व अनेक महानुभाव उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम 22 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक चलेगा शिविर के दूसरे दिन आरोग्य पीठ अपना 14वां वैलनेस न्यूरोथेरेपी दिवस मनाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय डॉ मनमोहन वैद्य जी, दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री आदरणीया रेखा गुप्ता जी, आरोग्य भारती के संगठन सचिव आदरणीय डॉ अशोक वार्ष्णेय जी रहेंगे । अंतिम दिन 24 अगस्त को आरोग्य पीठ द्वारा दीक्षांत समारोह का आयोजन भी किया जाएगा ।