You are currently viewing हाथरस और हस्तिनापुर में आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी के प्रेरणादायक प्रवास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम

हाथरस और हस्तिनापुर में आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी के प्रेरणादायक प्रवास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम

दिनांक 29 एवं 30 अक्टूबर 2025 को पूज्य गुरु देव आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी, संस्थापक — आरोग्य पीठ, के सान्निध्य में अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथेरेपी विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्रेरणात्मक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

पहला कार्यक्रम 29 अक्टूबर 2025 को हाथरस में आयोजित किया गया, जिसका आयोजन श्री सुनील कुमार जी (प्राचार्य) एवं श्री यादव राम राघव जी (संयोजक) के निर्देशन में हुआ।
आचार्य जी का विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
उन्होंने कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि वेलनेस न्यूरोथेरेपी एक गवर्नमेंट सर्टिफाइड कोर्स है, जिसे अपनाकर युवा वर्ग आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दे सकता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि यह चिकित्सा पद्धति शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन स्थापित कर जीवन को पूर्णता की ओर ले जाती है।

दूसरा कार्यक्रम 30 अक्टूबर 2025 को हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल, गणेशपुर, हस्तिनापुर (उ.प्र.) में आयोजित हुआ, जिसका सफल संचालन श्री मोहित जी (आयोजक एवं निदेशक) के मार्गदर्शन में हुआ।
विद्यालय प्रशासन एवं विद्यार्थियों द्वारा आचार्य जी का अत्यंत गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
आचार्य जी ने विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि —
“वेलनेस न्यूरोथेरेपी न केवल एक आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है, बल्कि यह युवाओं के लिए रोजगार, सेवा और आत्म-विकास का माध्यम भी है।”
उन्होंने बताया कि इस पद्धति के माध्यम से व्यक्ति शरीर, मन और मस्तिष्क को संतुलित रख सकता है, जिससे समग्र स्वास्थ्य और मानसिक शांति प्राप्त होती है।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गहरी रुचि दिखाई और वेलनेस न्यूरोथेरेपी से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की।
आचार्य जी ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि आरोग्य पीठ का उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देकर उन्हें स्वस्थ, आत्मनिर्भर और समाजोपयोगी जीवन की दिशा में प्रेरित करना है।

Leave a Reply