वैलनेस न्यूरोथैरेपी बेरोज‌गारी व बीमारी दोनों को दूर करने में सहायक : रामगोपाल दीक्षित

नई दिल्ली । दिल्ली के शिक्षा निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता जी की प्रेरणा एवं आरोग्य पीठ के संस्थापक कौशलाचार्य रामगोपाल दीक्षित के सानिध्य में चल रहे दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के वैलनेस न्यूरोथैरेपी प्रशिक्षण शिविर में आज आचार्य दीक्षित जी ने कहा कि न्यूरोथैरेपी बेरोजगारी व बीमारी दोनों को दूर करने में सहायक है । वह दिल्ली के स्कूल में वैलनेस न्यूरोथैरेपी एवं विशाल आरोग्य शिविर के अन्तर्गत न्यूरोथेरेपी प्रशिक्षुओं को सम्बोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि न्यूरोथेरेपी कंधा दर्द, गर्दन दर्द, कमर दर्द व घुटना दर्द के अतिरिक्त अन्य कई रोगों में रामबाण है । बिना दवा व बिना इंजेक्शन के इसमें इलाज किया जाता है । दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आरोग्य पीठ की टीम Enterpnorship के साथ कैरियर काउंसलिंग कर छात्र -छात्राओं को रोजगार के हुनर भी सिखा रही है । बेरोजगारी व बीमारी लोगों के घरों व पड़ोस में भरी पड़ी है । न्यूरोथेरेपी इन समस्याओं को दूर करने में विशेष योगदान दे रही है ।
IAS श्री योगेश मिश्रा जी ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि आपका दृढनिश्चय ही आपकी सफलता की गारंटी है | आरोग्य पीठ आपके जीवन में दृढनिश्चय भरने के लिए आशा की किरण बन कर आया है |
प्रशिक्षण सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारिणी सदस्य श्री दयानंद जी, ACP (दिल्ली पुलिस) श्री जितेन्द्र कुमार जी, इंजीनियर श्री राजीव तिवारी जी, न्यायमूर्ति के. के. सूद जी – वरिष्ट अधिवक्ता दिल्ली उच्च न्यायलय श्री विवेक सूद जी, वरिष्ट समाजसेवी श्री रामगोपाल शुक्ला जी, शिक्षाविद श्री राजेन्द्र गोयल जी, वरिष्ट समाज सेवी आचार्य गौ दास जी, सह संघचालक बल्लभगढ नगर RSS श्री सुरेश कुमार जी, कुटुंब प्रबोधन सह संयोजक बल्लभगढ़ नगर RSS श्री नेत्र पाल सिंह जी एवं प्रधानाचार्य हरकोर बटलर सीनियर हायर सेकेण्ड्री स्कूल श्री चेतराम शर्मा जी, सहित अनेक गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे ।

Leave a Reply