सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः की भावना के साथ पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियों का संरक्षण एवं संवर्धन करते हुए, न्यूरोथेरैपी को आदर्श विषय मानते हुए, उनको विश्व के सर्वोच्च शिखर तक लेकर जाना, जहाँ सम्पूर्ण मानव जाति इन्हें अपने आरोग्य एवं रोजगार सम्बंधित समस्याओं के लिए आशा भरी निगाहों से देखे.
Our Mission
• अनेक आरोग्य पीठ केंद्र जहाँ शरीर, मन एवं आत्मा के सम्पूर्ण आरोग्य एवं परमानन्द की पूर्ण व्यवस्था हो | • एक गाँव में एक परिवार न्यूरोथैरेपी सीखकर गाँव के लोगों को आरोग्य दे, जिससे गाँव का पैसा हॉस्पिटल व बीमारी पर खर्च से रुके तथा एक परिवार आत्मनिर्भर बने | • विश्व भर में हर परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को न्यूरोथेरपी में प्रशिक्षित करना |
Our Values
रोगी की संतुष्टि हमारा प्रथम कर्तव्य है | एक स्वच्छ व पवित्र वातावरण में, सेवा भावना से, बिना छुआछूत के, बड़ी विनम्रता पूर्वक, रोगी की मंगल कामना करते हुए, श्रद्धा व समर्पण से कार्यरत रहने पर, रोगी की संतुष्टि भी होगी व परिणाम भी मिलेगा |
कल्याण मंत्र
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः । सर्वे सन्तु निरामयाः । सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत् ॥ ॐ शांति शांति शांति