You are currently viewing जल्द ही तैयार होंगे एक लाख अर्धनारीश्वर वैलनेस न्यूरोथैरेपी चिकित्सक – आचार्य रामगोपाल दीक्षित

जल्द ही तैयार होंगे एक लाख अर्धनारीश्वर वैलनेस न्यूरोथैरेपी चिकित्सक – आचार्य रामगोपाल दीक्षित

आरोग्य पीठ ने मनाया 12वां दीक्षांत समारोह

पिछले दो दिन से दिल्ली के पहाड़गंज स्थित उदासीन आश्रम में आरोग्य पीठ द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय दर्शन निदान प्रशिक्षण का आज अंतिम दिन था साथ ही भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय से प्रमाणित विद्यार्थियों का 12वां दीक्षांत समारोह का आयोजन भी किया गया ।

22 अगस्त को उद्घाटन समारोह में कई राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियों ने शिरकत की थी उसी क्रम आज समापन कार्यक्रम में भी कई राजनीतिक सामाजिक एवं प्रशासनिक हस्तियों ने शिरकत की ।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में भारत के विभिन्न राज्यों से आए 252 से अधिक अर्धनारीश्वर वैलनेस न्यूरोथेरेपी चिकित्सकों ने भाग लिया, आरोग्य पीठ के संस्थापक आचार्य रामगोपाल दीक्षित जी ने कार्यशाला में वैलनेस न्यूरोथेरेपी के माध्यम से देखकर रोग जानने का तरीका, रोगी की दिनचर्या, आहार इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी । यह शिक्षार्थी अपने-अपने क्षेत्र में इस पद्धति से लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे रहे हैं ।

आज के 12वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिल्ली आदरणीय अनिल गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जिस प्रकार पूरी दुनिया बीमारियों से ग्रसित होती जा रही है हर दिन नई-नई बीमारियां हमें मिल रही हैं लोगों को इलाज करवाने के लिए बहुत अधिक पैसे खर्च करने होते हैं यह चिकित्सा पद्धति उन सभी लोगों के लिए वरदान साबित होगी, इस चिकित्सा पद्धति में ना किसी प्रकार के उपकरण की आवश्यकता है ना ही इस चिकित्सा पद्धति से किसी प्रकार का कोई दुष्परिणाम है यह जन-जन तक बहुत आसानी से पहुंच सकती है ।

गुप्ता जी ने कहा कि यह आए हुए सभी विद्यार्थी अपने क्षेत्र में जाकर इस चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार करें लोगों को स्वास्थ्य लाभ दें सरकार से जो भी संभव प्रयास हो सकेगा वह हम करेंगे ।

कार्यक्रम के सूत्रधार आरोग्य पीठ के संस्थापक आचार्य रामगोपाल दीक्षित जी ने छात्रों से कहा कि जिस प्रकार आज वह इस अद्भुत चिकित्सा पद्धति को सीख कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं उसी प्रकार अन्य छात्रों को भी जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य को बनाने में अपना योगदान दें । जिस समाज में वह रहते हैं वहां लोगों को अच्छा स्वास्थ्य लाभ दें जिससे लोगों का भरोसा भी उनके प्रति मजबूत हो आचार्य जी ने कहा कि वह आरोग्य पीठ की फ्रेंचाइजी लेकर भी अपना स्वयं का केंद्र खोल सकते हैं साथ ही आरोग्य पीठ का जहां भी उन्हें सहयोग भविष्य में चाहिए वहां पर आरोग्य पीठ उनके साथ सदैव संभल की तरह खड़ा होगा ।

आचार्य जी ने छात्रों से कहा यह यात्रा अभी यहां संपूर्ण नहीं हुई है अभी बहुत जल्द ही आरोग्य पीठ को एक लाख अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथेरेपी चिकित्सक तैयार करने हैं जो पूरी दुनिया में आशा की किरण बनेंगे ।

आचार्य जी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया ।

कार्यक्रम में आदरणीय ऋषिकेश जी IRS, आदरणीय विकास त्रिवेदी जी IAS deputy chief commissioner ministry of social justice and empowerment, आरोग्य पीठ के संरक्षक आदरणीय श्री गोविंद राम अग्रवाल जी आरोग्य पीठ के विद्या विकास एवं अनुसंधान के निदेशक आदरणीय राजेंद्र गोयल जी आरोग्य पीठ के महामंत्री आदरणीय श्री राजीव तिवारी जी, आरोग्य पीठ के महत्वपूर्ण सदस्य आदरणीय हितेंद्र कुमार जी सहित आरोग्य पीठ के अन्य सदस्य व अनेक महानुभाव उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम धन्यवाद एवं कल्याण मंत्र के साथ संपूर्ण हुआ।

Leave a Reply