You are currently viewing गुरु ही ले जाते है अज्ञान एवं अंधकार से ज्ञान व प्रकाश की ओर – आचार्य दीक्षित

गुरु ही ले जाते है अज्ञान एवं अंधकार से ज्ञान व प्रकाश की ओर – आचार्य दीक्षित

वर्षों से चली आ रही आरोग्य पीठ की परंपरा को निभाते हुए दिनांक 10 जुलाई 2025 को आरोग्य पीठ पटेल नगर दिल्ली में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया । जिसमें आरोग्य पीठ के शिक्षार्थियों ने अपने गुरु आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी के प्रति अपना शिष्य भाव दिखाते हुए गीत, कविताएं कहीं साथ पुष्पार्चन किया जिसने कार्यक्रम को बहुत भव्य बनाया ।
आचार्य दीक्षित जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि बिना गुरु के शिष्य के जीवन में अंधकार समाप्त नहीं होता । व्यक्ति के जीवन में प्रथम गुरु माता एवं पिता होते है।एक माँ की तरह गुरु को भी अपने शिष्य के उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करनी एवं कष्ट सहन करने पड़ते है तब संतान या शिष्य का सही विकास होता है। गुरु ही हमारे जीवन की दिशा एवं दशा को तय करने वाला होता है । आचार्य जी के बताया कि किस प्रकार उनके जीवन में भी गुरु की बहुत बड़ी भूमिका रही उनके पिताजी ऋषितुल्य पूज्य स्वर्गीय विद्याराम दीक्षित जी जो उनके गुरु भी थे जिनसे उन्होंने मंत्र चिकित्सा सीखी एवं दूसरे गुरु ऋषितुल्य पूज्य डॉ0 लाजपत राय मेहरा जी जिनसे उन्होंने न्यूरोथैरेपी का ज्ञान अर्जित किया जिनके ज्ञान एवं मार्गदर्शन के कारण वह इस स्थान पर पहुंचे हैं ।
गुरु शिष्य परंपरा के वैज्ञानिक भाव को समझाते हुए उन्होंने 6 चरणों का उल्लेख किया। जिस में

  1. Mirror Neurons (प्रतिबिंब न्यूरॉन्स )
  2. Neuroplasticity (मस्तिष्क की लचीलापन)
  3. Oxytocin – विश्वास और लगाव का हार्मोन bonding hormone” भी कहा जाता है।
  4. Cognitive Apprenticeship (संज्ञानात्मक शिक्षण विधि)
  5. Emotional Regulation (भावनात्मक नियंत्रण)
  6. गुरु दक्षिणा और शिष्य का Surrender (समर्पण)
    आचार्य जी ने आरोग्य पीठ में पढ़ रहे शिक्षार्थियों को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
    कार्यक्रम में आरोग्य पीठ की विश्वविद्यालय शिक्षा का कार्य देख रही आचार्य जी की धर्मपत्नी
    श्रीमती कुसुम दीक्षित जी आरोग्य पीठ के विद्या विकास के निदेशक प्रसिद्ध शिक्षाविद आदरणीय राजेंद्र गोयल जी, आरोग्य पीठ के सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार से लक्ष्मण अवॉर्ड से सम्मानित आदरणीय रविकांत मिश्रा जी एवं आरोग्य पीठ के सदस्य आदरणीय नवीन कपूर जी सहित अन्य पदाधिकारी व शिक्षार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply