You are currently viewing रायपुर में अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथेरेपी आरोग्य पीठ का दो दिवसीय उपचार एवं प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

रायपुर में अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथेरेपी आरोग्य पीठ का दो दिवसीय उपचार एवं प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

रायपुर में अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथेरेपी आरोग्य पीठ का दो दिवसीय उपचार एवं प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
रायपुर (छत्तीसगढ़) में आरोग्य पीठ द्वारा संचालित अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथेरेपी का दो दिवसीय उपचार एवं प्रशिक्षण शिविर दिनांक 10 एवं 11 जनवरी 2026 को अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर का आयोजन आरोग्य पीठ के सक्रिय सदस्य एवं समाजसेवी आदरणीय प्रमोद कुमार साहू जी के संयोजन में किया गया।
शिविर का शुभारंभ आरोग्य पीठ के संस्थापक, मार्गदर्शक एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक पूज्य गुरुदेव आचार्य डॉ. रामगोपाल दीक्षित जी के पावन सान्निध्य में हुआ। दो दिनों तक चले इस शिविर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए कुल 285 से अधिक रोगियों ने अर्धनारीश्वर चिकित्सा पद्धति के माध्यम से उपचार लाभ प्राप्त किया। सिरदर्द, कमर दर्द, सर्वाइकल, माइग्रेन, घुटनों का दर्द, तनाव, अनिद्रा सहित अनेक पुरानी एवं जटिल समस्याओं में रोगियों को उल्लेखनीय राहत मिली।
पूज्य गुरुदेव आचार्य डॉ. रामगोपाल दीक्षित जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में दवाइयों पर अत्यधिक निर्भरता मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही है। अर्धनारीश्वर चिकित्सा एक वैज्ञानिक, सुरक्षित एवं प्राकृतिक न्यूरोथेरेपी पद्धति है, जो शरीर की नसों, मांसपेशियों एवं मस्तिष्क के बीच संतुलन स्थापित कर रोगों की जड़ पर कार्य करती है। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सा बिना दवा और बिना सर्जरी के प्रभावी परिणाम देने में सक्षम है।
शिविर के दौरान उपचार के साथ-साथ प्रशिक्षण सत्रों का भी आयोजन किया गया, जिसमें देश-प्रदेश से आए कुल 74 विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथेरेपी का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। आरोग्य पीठ के अनुभवी थेरेपिस्टों द्वारा लाइव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से उपचार तकनीकों को सरल एवं प्रभावी रूप में समझाया गया।
कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित महानुभाव, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी वर्ग एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने अर्धनारीश्वर चिकित्सा पद्धति की सराहना करते हुए इसे जनकल्याणकारी एवं भविष्य की चिकित्सा प्रणाली बताया।
आयोजकों ने बताया कि आरोग्य पीठ का उद्देश्य प्राकृतिक एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों को जन-जन तक पहुँचाना है। इसी उद्देश्य के तहत देश के विभिन्न राज्यों में इस प्रकार के उपचार एवं प्रशिक्षण शिविर निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम का समापन अत्यंत सफल एवं सुव्यवस्थित रूप से किया गया।

Leave a Reply