आरोग्य पीठ (पटेल नगर दिल्ली):
अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी द्वारा ऑटिज़्म (Autism) विषय पर दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 11 एवं 12 अक्टूबर को आरोग्य पीठ, पटेल नगर सेंटर दिल्ली में किया गया।
यह कार्यक्रम आरोग्य पीठ के संस्थापक पूज्य गुरुदेव आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें देशभर से आए प्रशिक्षकों, चिकित्सकों, और वैलनेस न्यूरोथैरेपी विशेषज्ञों ने सक्रिय रूप से भाग लिया ।
______________
🌿 प्रशिक्षण का उद्देश्य और विषयवस्तु:
इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य ऑटिज़्म से प्रभावित बच्चों के उपचार एवं प्रबंधन में अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी, प्राकृतिक चिकित्सा, योग और आहार-विहार के वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक उपयोग की जानकारी प्रदान करना था ।
आचार्य दीक्षित जी ने अपने सत्रों में बताया कि —
“ऑटिज़्म कोई रोग नहीं, बल्कि एक विशेष न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जिसे सही चिकित्सा दृष्टिकोण, संतुलित दिनचर्या और प्रेमपूर्ण वातावरण के माध्यम से बहुत हद तक सुधारा जा सकता है।”
उन्होंने प्रतिभागियों को अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी के विभिन्न बिंदुओं, मस्तिष्कीय तंत्र के संतुलन, बच्चों के व्यवहारिक सुधार तथा मानसिक शांति हेतु उपयोगी व्यावहारिक तकनीकें सिखाईं।
______________
🌼 प्रायोगिक सत्र और अनुभव:
दोनों दिनों में हुए प्रायोगिक सत्रों में प्रतिभागियों ने अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी टच-पॉइंट्स, ब्रेन-बैलेंसिंग तकनीक तथा डाइट थेरेपी की गहराई से समझ विकसित की ।
शिविर में यह भी बताया गया कि कैसे ऑटिज़्म प्रभावित बच्चों के लिए प्राकृतिक चिकित्सा और अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी का संयुक्त उपयोग उन्हें सामाजिक, भावनात्मक और मानसिक स्तर पर सुधार की दिशा में ले जा सकता है ।
प्रतिभागियों ने कहा कि यह प्रशिक्षण उनके लिए अत्यंत लाभदायक रहा, क्योंकि इसमें सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक अभ्यास और केस स्टडीज़ का भी समावेश किया गया था।
______________
🌸 आचार्य दीक्षित जी के विचार:
आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी ने कहा कि,
“अर्धनारीश्वर चिकित्सा का उद्देश्य केवल रोगों का उपचार नहीं, बल्कि जीवन को संतुलन और सामंजस्य की दिशा में ले जाना है।
जब मन, मस्तिष्क और शरीर तीनों एक लय में आते हैं, तभी सच्चे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।”
उन्होंने आगे बताया कि ऑटिज़्म जैसे विषयों पर समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए आरोग्य पीठ भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण एवं जनजागरण कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
______________
🌺 कार्यक्रम का समापन और प्रमाणपत्र वितरण:
शिविर के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
आरोग्य पीठ परिवार की ओर से सभी उपस्थित विशेषज्ञों और प्रशिक्षुओं का आभार व्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक ध्यान और “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया” के मंगल वचन के साथ हुआ ।
______________
📍 स्थान: आरोग्य पीठ, पटेल नगर सेंटर, दिल्ली
📅 तारीख: 11–12 अक्टूबर
🪷 आयोजक संस्था: आरोग्य पीठ अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथेरेपी